


बिहपुर:खरीक थानाक्षेत्र के नरकटिया गांव से बीते 18 सितंबर से ही 60 वर्षीय तारावती देवी लापता हो गई है।इस गुमयाुदगी को लेकर लापता हुई महिला के पुत्र गौतम कुमार ने खरीक थाना में बुधवार को सनहा दर्ज कराया हैपरिजन तलाश में जहां तहां भटक रहे हैं।सभी रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया।लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।।गौतम ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां लाल साड़ी पहने हुए है।18 सितंबर को घर से किसी को बिना कुछ बताए निकली है।जो अभी तक नहीं लौटी है।इस कारण पूरा घर हलकान व परेशान है।

