21 जिले के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, चयनित खिलाड़ी अपने प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में
भागलपुर में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग जूनियर सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक सैनडिस कंपाउंड के नवनिर्मित खेल भवन में आयोजित की जाएगी जिसमें बिहार के 21 जिलों के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं पटना शेखपुरा सारण बांका भागलपुर रोहतास कटिहार पूर्णिया पूर्वी चंपारण के अलावे कई जिले इसमें शामिल हो रहे हैं.
इस प्रतियोगिता में जूनियर और सब जूनियर की कैटिगरी रखी गई है इसमें चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में उतरेंगे, इसको लेकर आज सैनडिस कंपाउंड के खेल भवन में एक प्रेस वार्ता का.
आयोजन रखा गया जिसमें जिला खेल पदाधिकारी समाज सेवी विजय यादव के अलावे जिला बॉक्सिंग समिति के सचिव एवं कई नेशनल खिलाड़ी भी मौजूद थे, वही प्रेस वार्ता में बताया गया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है जिसका उद्घाटन कल यानी 22 सितंबर को होगा। वही प्रेस वार्ता के दौरान जिला खेल पदाधिकारी ने कहा ऐसे खेलों से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और नेशनल में चयनित होने के बाद नौकरियों की भी काफी संभावनाएं रहती हैं