


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के चकरामी गॉव में छोटी छोटी उम्र की बहनों ने भाई की दीर्घायु को लेकर उपवास रखकर कर्मा धर्मा त्यौहार मनाया। कर्मा धर्मा पर्व में कास की झाड़ी को गड्ढे में डालकर श्रद्धालू बहनें पुजा पाठ कर झाड़ी के नीचे टोली के साथ बैठकर कथावाचक बाबा चमालाल मंडल के द्वारा देर शाम कर्म धर्म कथा का श्रवण किया।और भाई ने बहनौं को नाव से घाट टपाया और प्रसाद वितरण के बाद श्रद्धालू बहनें अपने परिजन के साथ अपने अपने घर को गए मौके पर मुहल्ले के युवाओं का सराहनीय योगदान देखा गया।

