नवगछिया के यमुनिया में 28 सितंबर को 12वीं शरीफ पर कार्यक्रम होगा. यमुनियां पंचायत मोहल्ला मदरसा अलैह दादिया के सदर हजरत मौलाना मो कुतबुद्दीन फरीदी ने यह जानकारी दी .उन्होंने बताया कि यह दिन इस्लामी दुनिया का सबसे बड़ा दिन है. 12वीं शरीफ पैगम्बर-ए-इस्लाम के पैदाइश की तारीख है. हुजूर आये, तो जुल्म, नाइंसाफी अपराध को मिटाया व पूरी दुनिया को इस्लाम ने इंसानियत. मानवता, भाईचारा, मोहब्बत और प्रेम का संदेश दिये. उनके व्यवहार से उनके मानने वालों की.
तादाद चंद दिनों में चंद लोगाें से बढ़ कर करोड़ों और अरबों में फैल गयी और हुजुर पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गये. मौलाना कुतुबुद्दीन और जमाली ने कहा कि हमें भी हुज़ूर-ए-मुस्तफा के संदेशों को आमलोगों तक पहुंचाना चाहिए, ताकी हम लोगों के बीच से नफरत, दुश्मनी, भेदभाव ज़ुल्म व अपराध खत्म हो. पूरी दुनिया में शांति व मुहब्बत ही मुहब्बत ही हो. उन्होंने कहा कि इस दिन को हम पीस डे के तौर पर मनाये. समाज के पिछड़े, गरीब व बेसहारों की मदद करके एक सच्चे मुसलमान होने का सबूत दें.