नवगछिया : देर शाम खरीक पुलिस ने अवैध रूप से अनाज का काला कारोबार करने आरोप में एक माह से अधिक समय से फरार चल रहे खरीक बाजार 14 नंबर रोड के कारे साह उर्फ उमाकांत साह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देर शाम सूचना मिली कि वह घर आया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान व केस के आइओ सनोज कुमार राजवंशी दलबल के साथ उसके घर पहुंचे.
पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर उसे धर दबोचा. 17 अगस्त को खरीक सीओ निशांत कुमार, बीडीओ राजीव रंजन कुमार के साथ एमओ सजल वत्स ने छापामारी कर गिरफ्तार आरोपित के गोदाम से अवैध 172 क्विंटल गेहूं च 175 क्विंटल चावल बरामद किया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को जेल भेजा जायेगा.गिरफ्तार आरोपित काफी दबंग व प्रभावी है. पूर्व में जमीन संबंधी विवाद की जांच करने पहुंचे खरीक सीओ से भी बदतमीजी की थी.