नवगछिया के रंगरा ओपी के तीनटंगा दियारा ज्ञानीदास टोला में गंगा नदी में भीषण कटाव हो रहा है. 15 करोड़ रुपये के हुए बोल्डर पिचिंग का कार्य कटकर नदी में समा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात से भीषण कटाव हो रहा है. बोल्डर पिचिंग के चार कैरेट पत्थर कट कर नदी में समा गया है. ग्रामीण बिनोद मंडल ने बताया कटाव निरोधी कार्य बोल्डर पिचिंग के डाउन स्टीम में गंगा नदी का भीषण कटाव जारी है. लगभग 30 मीटर कटाव हुआ हैं. कटाव से ग्रामीण सहमे हैं.
ग्रामीणों ने कटाव की जानकारी जल संसाधन विभाग के अभियंता को दी. गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद कटाव होना शुरू हुआ है. गंगा नदी के भीषण कटाव में पिछले वर्ष दो सौ से अधिक परिवार का पक्का व कच्चा मकान कटा कर नदी में समा गया था. कटाव से विस्थापित परिवार अब भी सड़क किनारे व अन्य जगह खानाबदोस की जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. गांव को कटाव से बचाने के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से छह मीटर में बोल्डर पिचिंग का कार्य हुआ था.
बोल्डर पिचिंग के कार्य में जम कर अनियमितता बरती गयी. सरकारी राशि का बंदरबांट हुआ, इसका विरोध ग्रामीणों ने भी किया था. किंतु इसका असर कुछ भी नहीं हुआ. कटाव निरोधी कार्य पानी के हल्के दबाव से कटकर नदी में विलीन हो रहे हैं. कटाव रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग कार्य भी कटकर नदी में समा रहे हैं. पूछने पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंताओं का एक ही जवाब होता है कटाव निरोधी कार्य जो कट गया हैं उसे रिस्टोर किया जायेगा ।