नवगछिया. बिजली बिल में सुधार व समस्या समाधान के लिए नवगछिया विद्युत कार्यालय में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप लगाया गया. कैंप में उपभोक्ता अपने बिजली बिल, कनेक्शन सहित अन्य समस्याओं के निवारण के लिए पहुंचे थे . कैंप में बिजली से संबंधित 44 आवेदन में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 14 आवेदन का निष्पादन किया गया. 30 आवेदनों को रजिस्टर्ड कर लिया गया है,
जिसे जल्द से जल्द निष्पादित कर दिया जायेगा. बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि कैंप में अधिक से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. बिजली संबंधी सुधार के लिए आवेदन दिया है. कुछ आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया है. कुछ आवेदन अभी बाकी है. जिसे जल्द से जल्द निष्पादित कर दिया जायेगा. मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता सह अध्यक्ष, बिजली विभाग के एसडीओ, रेवेन्यू सहित अन्य लोग मौजूद थे.