


नवगछिया : साइबर थाना नवगछिया के इंस्पेक्टर सह कदवा ओपी के निवर्तमान थानाध्यक्ष नरेश कुमार को विदाई दी गयी. मंगलवार को पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ समाजसेवी निरंजन भारती, श्रवण राय, गंगाधर राय, राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, सोनू कुमार जायसवाल व शंकर मंडल ने कदवा ओपी पहुंच कर नरेश कुमार को माला पहनाकर, अंग वस्त्र व बुके से सम्मानित करते हुए विदाई दी. मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने कहा कि नरेश कुमार जितने ही दिन के लिए कदवा ओपी प्रभारी रहे, वहां की पुलिसिंग विधि-व्यवस्था ठीक-ठाक रही. नरेश कुमार ने क्षेत्र वासियों को धन्यवाद दिया है.

