नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र शाहपुर में सीएचओ नेहा कुमारी के नेतृत्व मे विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें घर-घर आमलोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया साथ ही अनेक प्रकार के उपाय बताए गए,जिसमें गर्भ निरोधक गोली, निरोधक इंजेक्शन,बंध्या करण कॉपर टी समेत अन्य के बारे में महिलाओं के बीच चर्चा किया गया।
दुसरी और नगरपारा उत्तर पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र चकरामी में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला के दौरान रैली निकाली गई जिसमें मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक किया गया।मौकै पर कम्युनिटी हेल्थ के चंदन कुमार एवं एएनएम उषा रानी सानिध्य में आशा कार्यकर्ता शामिल थी।रैली के दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर चंदन कुमार ने परिवार नियोजन के अलग-अलग संसाधन के
बारे में बताया।जिसमें छाया,मालन एन,इसी पिल,अंतर कंडोम समेत अन्य प्रकार के संसाधनों के बारे में लोगों को बताया गया । इधर भवानीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में विश्व गर्भनिरोधक दिवस का आयोजन किया गया और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो के बीच प्रसार प्रचार किया गया और लोगो में अनवांटेड प्रेगनेंसी को रोकने के तरीकों को अपनाने की अपील की और गर्भनिरोधक के साधनों का उपयोग के लिए ग्रामीण लोगो को जागरूक किया।मौके पर स्वास्थ्य कर्मी का सराहनीय योगदान देखा गया।