रेस्क्यू टीम ने नदी से बरामद किया सात साइकिल, एक मोटरसाइकिल अभी भी विलीन है
घटना के लगभग 4 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में गांव का पता चल गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम को घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी में नाव मिली है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि नाव पर कोई भी सामान या किसी भी व्यक्ति के फंसे होने का आभास नहीं मिला है. नाव पर सवार लोगों ने जानकारी दी है कि नाव पर कुल 20 से 25 साइकिल और दो मोटरसाइकिल लोड किया गया था. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सात साइकिल को घटना स्थल के पास से ही निकालने में सफलता हासिल की है. दूसरी तरफ दो मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल घटना के तुरंत बाद निकाला गया था. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मोटरसाइकिल तीनटंगा करारी के वरुण साह की थी. पहली बार जब नाव तट की ओर झुकी उसी समय अरुण साह मोटरसाइकिल के साथ तट की ओर गिर गए थे. बाद में ग्रामीणों की सहायता से अरुण साह की मोटरसाइकिल को गंगा नदी से निकाला गया. रेस्क्यू टीम ने करीब 25 कुदाल भी गंगा नदी से बरामद किया है.
जिलाधिकारी ने कहा
भगालपुर के जिला अधिकारी प्रणव ने कहा कि घटना के तुरंत बाद एसडीआरफ कि टीम को मौके पर भेजा गया. स्थानीय पदाधिकारियों के साथ गोपालपुर पीएचसी को भी अलर्ट किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि नाव खुले से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई थी. उन्होंने कहा कि 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं लेकिन इसके लिए प्रशासनिक पुष्टि की जा रही है. उक्त नाव से पहले भी दो बार 12 सीट बहियार जा चुकी थी. उस पाद पहुंचे लोगों की भी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर दर्शनिया गंगा घाट चिन्हित नहीं है. जिलाधिकारी ने कहा कि नाव पर कितने लोग सवार थे इसके लिए ग्रामीण अलग-अलग तरह की बात कर रहे हैं लेकिन उनका अनुमान है कि नाव पर 35 से 40 लोग सवार थे.