भागलपुर,जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में इंटरस्टिशियल लंग डिजीज विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर अनंत चंद्र एवं डॉ ० शिव कुमार ने इस रोग के कारण लक्षण और इलाज के बारे में बताया फेफड़े छाती में अंगों की एक जोड़ी में से एक जो शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है और शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड को निकलता है श्वास नली अपनी ट्यूबलर शाखों के माध्यम से फेफड़ों में सांस की हवा का संचालन करती है अगर इसमें किसी तरह की परेशानी हो रही है तो आप समझ लीजिए आपको इंटरस्टिशियल लंग डिजीज हो गया है .
इसके मुख्य कारण भी बताए गए , इस सेमिनार में डॉक्टर ने कहा सांस लेने में कठिनाई खांसी आमतौर पर सूखी खांसी व्यायाम सहनशीलता में कमी थकान बने रहना असामान्य रूप से वजन घटा अगर ऐसी ऐसा सिंपटम आपके साथ हो रहा हो तो आप जल्द चिकित्सक से संपर्क करें और इसका इलाज करायें इस सेमिनार में उचित उपचार कैसे हो इस पर विशेष जोर दिया गया कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर अंकित चंद्र शिव कपूर के अलावे डॉक्टर शांतनु कुमार घोष डॉक्टर भारत भूषण डॉक्टर डीपी सिंह के अलावे दर्जनों चिकित्सक उपस्थित थे।