राहगीरों को काफी परेशानी का करना पड़ा सामना
नवगछिया बाजार में बुधवार की शाम भीषण जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण दुकानदार व आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम से निदान के लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने नो इंट्री लागू किया है. किंतु नो इंट्री के बावजूद जाम से नवगछिया बजार के लोग जूझ रहे है. जाम स्टेशन रोड, वैशाली चौक, ढोलबज्जा चौक, महराज जी चौक पर जाम लगता है.
जाम को लेकर कपड़ा व्यवसाई अशोक केडिया कहते हैं कि नवगछिया बाजार में जाम का कोई स्थाई हल दिखाई नहीं दे रहा है. लगभग प्रतिदिन नवगछिया बाजार में जाम लगता है. शाम के चार से छह बजे के बीच जाम और भी भयावह हो जाता है. जाम के कारण दुकान से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जाम में दुकानदार व ग्राहक दोनो को परेशानी होती है. मनोज कुमार कहते हैं कि नवगछिया बाजार में पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं है. जो भी ग्राहक आते दुकान के सामने अपने वाहन को पार्क करते है.
दुकान जाकर खरीदारी करते है. उनके वापस आने तक दुकान के आगे ही वाहन खड़ा रहता है. इस कारण बराबर जाम लगता है. नवगछिया बाजार में काफी तेजी से मॉल व ब्रांडेड कपड़े की दुकान खुल रही है. अधिकांश माल के पास वाहन पार्किग की व्यवस्था नहीं है. माल के सामने सड़क पर ही वाहन को लगाकर शापिंग करने जाते है. करण कुमार कहते हैं कि स्टेशन रोड में सब्जी हाट जाम की मुख्य वजह है. रोड किनारे सब्जी व फल की दुकान लगाया जाता है. उसके बाद सड़क पर ढेला वाला ढेला पर सब्जी बेचते हैं. जबकि ढेला वाले को घूम घूम कर सब्जी बेचना चाहिए. लेकिन स्टेशन रोड में ही ढेला खड़ी करके सब्जी बेचते है. सड़क के दोनो तरफ ढेला पर सब्जी बेचा जाता है. इस कारण सड़क काफी सकड़ी हो जाती है.