भागलपुर में दुर्गा पूजा काली पूजा मोहर्रम ईद बकरीद जैसे कई पर्व होते हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग झांकी लेकर सड़कों पर उतरे रहते हैं जिसमें शांति व सोहार्द बनाने के लिए पुलिस प्रशासन तो लगी ही रहती है लेकिन इसमें अहम भूमिका शांति समिति की भी रहती है भागलपुर के शांति समिति के लोगों को प्रशासन पर्व त्यौहार में अपना योगदान देने की बात करते हैं और उन्हें आदर पूर्वक बुलाया भी जाता है और उनकी बातों को सुना भी जाता है अगर शांति समिति के लोग अपने किसी भी.
व्यक्तिगत कार्य को लेकर जाते हैं या फिर समाज की बातों को लेकर जाते हैं तो पुलिस प्रशासन उसे अनसुना कर देखी देती है अनदेखा कर देती है इस बात से शांति समिति के लोगों में काफी रोस है इसी बात को लेकर आज गांधी शांति प्रतिष्ठान में शांति समिति के कार्यकर्ताओं की अहम बैठक थी और इस पर कई बिंदुओं पर वार्ता हुई साथ ही प्रशासन के इस रवैया से उदासीन लोगों ने जमकर प्रशासन को कोसा कहा जब हमारी जरूरत रहती है तब प्रशासन हम लोगों की सहायता लेती है और हम लोगों की बात अगर प्रशासन को कही जाती है तो वह नहीं मानते यह कहीं से सही नहीं है।