5
(1)

नारायणपुर – प्रखंड के सिद्ध पीठ मणिद्विप भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में दुर्गा पुजा धुमधाम से मनाने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया है इसमें पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र होंगे उपाध्यक्ष सरपंच दिनेश चंद्र झा उर्फ रमण बाबा,सचिव नित्यानंद झा,उपसचिव शंभू गोस्वामी,कोषाध्यक्ष संजय कुमार झा,दिलीप झा,राजीव कुमार मिश्रा,संयोजक किशोर कुमार झा को सर्वसम्मति से बैठक कर टीम को गठित किया गया।मेला की व्यवस्था मुखिया प्रतिनिधि प्रसून कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र,पंचायत समिति सदस्य बम शंकर साह,सरपंच दिनेश चन्द्र झा उर्फ रमण बाबा को दायित्व सौंपा गया है।मीडिया प्रभारी गौतम गोविंद मंडल को बनाया गया है। बैठक के दौरान
मेला में विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी लिस्ट जारी कर दायित्व दिया गया जिसमें रोशनी बिजली सजावट एवं मंदिर सजावट की.

जिम्मेदारी शंभू गोस्वामी सुमन कुमार झा एवं सौरभ झा उर्फ झुन्ना को दिया गया है।पुजा की व्यवस्था अग्निदेव गोस्वामी उर्फ छोटू बाबा एवं मनोहर झा को दिया गया है।तीन पूजा से 10 पूजा तक होने वाले मनोरंजन के कार्यक्रम का प्रभार सुमन कुमार झा,सेंटू झा प्रसन्न कुमार झा मंटू झा, पप्पू झा,पंडित झा एवं मनोहर झा को दिया गया है।मेला लगाने की व्यवस्था किशोर कुमार झा, पप्पू झा,विकास झा,रमन को दिया गया है। 6 एवं 7 पूजा को 20 एवं 21 अक्टुबर को मेला गमिटी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से दिल्ली एवं हरियाणा से महिला एवं पुरुष पहलवान के दंगल प्रतियोगिता आयोजित होगें।कुश्ती की व्यवस्था मुखिया प्रतिनिधि प्रसून कुमार मिश्र, नित्यानंद झा,पप्पू झा,आशीष झा उर्फ बौआ,पवन मंडल समेत अन्य का सहयोग लिया जाएगा,बलिदान की व्यवस्था ग्रामीण नवयुवक संघ देखेंगे।,मुर्ति विसर्जन के लिए 40 से 50 युवक का चुनाव किया जाएगा जो स्नान करके और बिना किसी नशे का सेवन किए हुए मूर्ति को उठायेंगे ।

इस कार्य के लिए सुमन कुमार झा, मनोहर कुमार झा को एवं शंभू गोस्वामी को जिम्मेदारी दी गई है। समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से मंदिर के क्रियाकलापों की जानकारी मीडिया प्रभारी गौतम गोविंद मंडल देते रहेंगे।
सात पूजा से 10 पूजा तक गौतम गोविंद मंडल मंच से श्रद्धालु प्रेमी जनों को मंदिर के विकास की जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। अन्य वर्षो की भांति मेले में सभी प्रकार के झूले ब्रेक डांस ट्रेन तारामंडल मीना बाजार समेत विभिन्न प्रकार की दुकान आकर्षक के साथ लगाया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए पुजा समिति ने बताया की इस बार मां दुर्गा हाथी पर आ रही हैं,जिसका फल वर्षा है।
मां दुर्गा मुर्गा पर जा रही है जिसका फल दुखदाई है।इसलिए
सभी प्रेमी जनों से निवेदन है कि श्रद्धा और विश्वास के साथ मां की पूजा करें जिससे हम सबों का जीवन मंगलमय हो।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: