


नवगछिया के खरीक प्रखंड की ऑंगनबाड़ी सेविका-सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी. जिसके कारण सभी ऑंगनबाड़ी केंद्र बंद था. बच्चे पोषाहार नहीं मिला. पहले दिन प्रखंड की सभी सेविका और सहायिका ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सेविका-सहायिका ने बताया कि हमलोगों का मांग है कि मानदेय नहीं, वेतनमान लागू हो, सरकारी कर्मी का दर्जा, तत्काल सेविका को 25 हजार और सहायिका को 18 हजार रुपये का मानदेय समेत अन्य मांगे शामिल है. पिछले बार भी सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया मगर आजतक लागू नहीं किया गया. सरकार की दोहरी नीति है

