नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को 15 दिनों से चले रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ एवं हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम प्राचार्य रोशन लाल के सानिध्य में संपन्न हुआ। समापन समारोह में प्रभात फेरी,निबंध लेखन, वृक्षारोपण,कला और रंगोली प्रतियोगिता,स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक,कविता वाचन,स्लोगन प्रतियोगिता,वीरों का सम्मान मुख्य जागरूकता परक कार्यक्रम आयोजित किया गया।साथ ही बताया की अमृत कलश यात्रा के तहत विभिन्न गाँवों से एकत्रित की गई मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी जिसका उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने में किया जाएगा।
उपप्राचार्य ओम प्रकाश ने संबोधन में बताया की देशभक्ति,राष्ट्रीय एकता एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को बढ़ावा देने के लिए सभी का सराहना किया। प्राचार्य रोशनलाल ने संबोधन में समारोह में पूरे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा हम सभी को एक मजबूत,सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण का सहयोगी बनना चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना बताया । प्राचार्य एवं उप प्राचार्य द्वारा मेरी माटी मेरा देश एवं हिंदी पखवाड़ा की सभी प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।मौके पर नवोदय विद्यालय नगरपारा के शिक्षक शिक्षिका, शिक्षकेत्तरकर्मी एवं छात्र छात्रा का सराहनीय योगदान रहा।