5
(3)

नवगछिया : कदवा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा मुश्तेदी से की जा रही निगरानी के फलस्वरुप 300 लीटर शराब जप्त किया गया । बाबा विशु राउत पुल के पास वाहन जांच कर रहे थानाध्यक्ष की नज़र एक विक्टा वाहन पर पड़ी । जैसे ही जांच के लिए पुलिस आगे बढ़ती की वाहन चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर भागना प्रारंभ कर दिया । थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के साथ अपर निरक्षक समीर कुमार डे एवं सशत्र बल के द्वारा लंबी दूरी तय कर पीछा करने के बाद मिलन चौक पर वाहन को पकड़ा गया ।

वाहन में तीन ब्रांड की 800 सौ बोतल 300लिटर विदेशी शराब एवं एक मोबाईल मिला । गाड़ी ,मोबाईल और शराब को जप्त कर लिया गया । हलांकि वाहन खड़ा कर चालक भागने में सफल हो गया । पुलिस की सजगता का यह बड़ा परिणाम है जिसके कारण वाहन जांच में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है । ज्ञात हो की बिहार में शराब बंदी के बाद अपराधी शराब के अवैध कारोबार ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । एक तरफ जहाँ अपराधी शराब के व्यापार पर बल दे रहे तो दूसरी तरफ प्रशासन के भी मुश्तेदी से निगरानी करने में जुटी हुई है । कई बार वाहन चेकिंग के क्रम में अपराधी प्रशासन को देखते हीं वाहन तेज कर देते हैं जिससे कभी कभी प्रशासन के जान पर बन आती है । मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: