बिहपुर:साेमवार को सरकारी निर्देशानुसार गांधी जयंती के मौके पर बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत भवन में मुखिया गुलजार खां की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई।जिसमें पंचायत के लगभग सभी वार्ड सदस्यों के साथ साथ सभी वार्डों के बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे।ग्रामसभा में सबसे अधिक लोगों ने पीएम आवास दिलाने की मांग किया।इस पर मुखिया ने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों की सूची व क्रमांक का प्रकाशन होता है।उसी के अनुसार लाभुक को उसका लाभ मिलता है।उक्त सूची अभी तक पंचायत को प्राप्त नहीं हुई।सूची प्राप्त होते ही सूची क्रमाक के अनुसार लाभुक को पीएम आवास का लाभ मिलने लगेगा।
इसके बाद सबसे अधिक लोगों ने पंचायत में जलजमाव के निदान व जलनिकासी की व्यवस्था कराने की बात कही।इस पर मुखिया ने कहा कि ग्रामसभा में आए इस प्रस्ताव के अनुसार दोनो समस्या निदान कराने को लेकर सक्षम पदाधिकारी तक पहल करेगें।इसके अलावा भी पंचायत के लोगों ने अन्य कई प्रस्ताव व सुझाव भी दिया।ग्रामसभा में पंचायत सचिव राहुल राज,मनरेगा पीआरएस,अावास सहायक,कार्यपालक सहायक,आशा कार्यकर्ता समेत वार्ड सदस्य मृत्युंजय चौधरी,बबलू यादव आदि मौजूद थे।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी ग्रामसभा आयोजित हुई।