टीनटेंगा करारी गांव के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नौका हादसे के बाद शक्रवार को भी रेस्क्यू अभियान दिन भर जारी रहा लेकिन देर शाम आपरेशन समाप्त होने तक एक भी शव गंगा से नहीं निकला गया था. दिन भर लापता लोगों के परिजन गंगा घाट पर बैठ कर शव मिलने का इंतजार कर रहे थे. शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे ऑपरेशन समाप्त हुआ तो मायूस परिजन अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए. इधर गोपालपुर पीएचसी में भर्ती सभी 18 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु ने कहा कि सभी लोगों की हालत सामान्य है.
सीओ व थानाध्यक्ष सुबह से ही अपनी निगरानी में करवा से रेसक्यू
गोपालपुर के अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल व थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर शवों की खोज करवा रहे थे. वहीं ग्रामीण पर अपने परिजनों की खोज हेतु रतजगा कर नाव से बटेश्वर स्थान तक जाकर ढूँढ रहे थे. थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती ने बताया कि एसडीआरएफ के साथ अब एसडीआरएफ की टीम भी पूरी तैयारी के साथ रेसक्यू के काम में लग गई है.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रानी दियारा में एक शव के मिलने की बात कही जा रही है. एसडीआरएफ की टीम वहाँ रसक्यू का काम कर रही है. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि एसडीआरएफ व एसडीआरएफ की दो टीमों द्वारा लगातार रेसक्यू शाम तक किया गया. परन्तु किसी तरह की सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि आगे भी रेसक्यू अभियान जारी रहेगा.