नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी पंचायत के मुखिया एक माह से अधिक अनुपस्थित रहने पर उपमुखिया राजीव कुमार को मुखिया का प्रभार दिया गया. उपमुखिया राजीव कुमार को प्रभार रंगरा चौक प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी सुशिल कुमार ने दिया. ज्ञातव्य हो कि मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार उर्फ मुन्ना पर भागलपुर समाहरणालय स्थित लोकपाल कार्यालय में परिसर में मुखिया के विरूद्ध मनरेगा में 62लाख 98 हजार रूपये घौटाला मामले में सुनवाई चल रही थी.
मामले की सुनवाई लोकपाल पदाधिकारी आलोक मिश्र कर रहे थे. इसी दौरान मुखिया ने शिकायतकर्ता बाप बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया था. घायल मदरौनी निवासी अमरेंद्र कुमार व उसका पुत्र बृजेश कुमार था. इस मामले में अमरेंद्र कुमार के बयान पर मुखिया के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. दूसरी ओर मुखिया ने भी अमरेंद्र कुमार व उसके पुत्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था. इस मामले में आरोपित मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मुखिया अजीत कुमार मुन्न एक माह से अधिक अपने पंचायत से अनुपस्थित रहने पर प्रभार उपमुखिया राजीव कुमार को दिया.