प्रशिक्षण प्राप्त सौ युवक एवं युवतियॉ के बीच दिया गया प्रमाण पत्र
नारायणपुर – प्रखंड के एक स्कूल में ग्रामीण विकास सह समाज कल्याण सेवा संस्थान के द्वारा रविवार को प्रशिक्षण प्राप्त 52 युवक एवं युवती को 50 दिवसीय भू मापक अमीन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र संस्था के प्रशिक्षण प्रभारी कन्हैया कुमार के द्वारा वितरण किया गया इस दौरान संबोधन में बताया की जिले के विभिन्न प्रखंडों में बेरोजगार युवक और युवतियों भू मापक अमीन का 50 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवती स्वरोजगार युक्त होकर अपना जीवन यापन करेंगे इसके साथ ही अपने जमीन विवाद को सुलझाने में सहयोग करेंगे।उन्होंने कहा ग्रामीण विकास सह समाज कल्याण सेवा संस्थान इस तरह का प्रशिक्षण अन्य जिला में भी आयोजित करती है इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित करने में राज्य सरकार का भी सहयोग रहता है।
प्रशिक्षण एम आर टी मॉल नारायपुर में 52 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया था प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी परीक्षार्थी को प्रमाण पत्र दिया गया है। जिससे युवक एवं युवतियों कहीं भी भू मापक कार्य कर अपने रोजगार कर अपना सृजन कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान थ्योरी ज्ञान के साथ सरजमीन पर व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाता है ताकि प्रशिक्षण को जमीन मापनी से संबंधित सभी प्रकार का ज्ञान हो सके और रोजगार सृजन करने में कठिनाई नहीं हो पाए। मौके पर ज्योतिष कुमार,फरहीन बनो ,मोना कुमारी,गुलशन कुमार,अंबासकर कुमार,कुणाल कुमार,राजेश कुमार रंजन समेत अन्य उपस्थित थे ।