नवगछिया : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया के महिला कालेज इकाई के द्वारा छात्रावास को चालू कराने को लेकर एंवम महाविद्यालय के शैक्षणिक मुद्दे को लेकर एक दिवसीय भुख हडताल किया गया। अभाविप के महिला कालेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने बताया कि अभाविप के द्वारा दर्जनों बार आवेदन, विश्वविद्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, कुलपति महोदय को दिया गया परंतु आजतक महाविद्यालय के छात्रावास चालू नही हो पाया। कालेज उपाध्यक्ष आकंक्षा और सिंकु ने बताया कि महाविद्यालय में छात्राओं के पीने के लिए शुद्ध पेयजल की वयवस्था नही है जिसको लेकर बार बार.
महाविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया गया परंतु आजतक नहीं हो पाया पेयजल व्यवस्था । अभाविप कार्यकर्ता दीक्षा और अनीशा ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए शेड एक भी नहीं है जिससे बैठने के लिए छात्रा को जमीन का सहारा और महाविद्यालय में बने रोड का सहारा लेना पडता है। सीनेट सदस्य अजय सिंह ने बताया कि कुलपति से मिलकर समस्या का समाधान करने का यथासंभव प्रयास करेंगे। अभाविप के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप के द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो फिर अभाविप कार्यकता विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठेंगे गुरुवार से।
वही अभाविप कार्यकर्ता विश्वास, डब्लू, केडी, राहुल ने बताया कि शैक्षणिक मुद्दे का समाधान करने के लिए महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने 60 दिन का समय लिए है अगर समय के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर पुनः अभाविप कार्यकता भुख हडताल पर बैठ जायेंगे। वही भुख हडताल पर मुख्य रूप से साक्षी भारद्वाज, सिंकु, आकंक्षा निक्की बैठी थी। वही मौके पर जिला पार्षद विपिन मंडल, नंन्दनी सरकार, अजय सिंह, अनुज चौरसिया, विश्वास, केडी, डब्लू, राहुल शर्मा, साक्षी भारद्वाज, दीक्षा, आकंक्षा, सिंकु, अनीशा, निक्की, नयन ब्युटी आदि मौजूद थे।