नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह नवोदय विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा काजल कुमारी के नेतृत्त्व में स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। दौरान छात्र एवं शिक्षकों के सहयोग से साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि विद्यालय परिसर कोना कोना साफ दिखे और गाँधी जी का सपना साकार हो।बताया गया की स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है।
जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। साथ ही नागरिकों के सहयोग से अधिक-से अधिक पेड़ पौधे लगाना,कचरा मुक्त वातावरण बनाना,शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना और उसे साफ रखना है जिससे एक स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बिहपुर काजल कुमारी ने महात्मा गांधी का उद्धरण देते हुए विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 के सफल कार्यान्वयन हेतु क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं एवं नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
वरिष्ट शिक्षक सह प्रभारी प्राचार्य बीसी झा ने कहा विद्यालय में साफ सफाई अभियान बड़े पैमाने पर चल रहा है। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य आम जनों में जागरूकता फैलाना है।छात्र छात्राओं एवं सभी संबंधित कर्मचारियों एवं अभिभावकों से अपील की जाती है कि इस अभियान से जुड़ें और स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग करें। मौके पर छात्र रत्न, अजित,अमर,आशीष, रजत,मिथिलेश,आकाश, अमित,मयंक,रविशास्त्री,अमितेष, सुमित,छात्रा अम्बिका, पलक,व्वैष्णवी,साक्षी समेत अन्य छात्र छात्रा ने बढ़ चढ़ कर विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक हजारी प्रसाद,अजीत कुमार,राजीव कुमार, अमूल्य वर्मा,सोनिया रानी,ज्योति चौधरी समेत अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र छात्रा का सराहनीय योगदान देखा गया।