नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर नारायणपुर में मंगलवार को ऑगणबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति बिहार प्रदेश के आह्वान पर पॉच सूत्री मांग को लेकर सेविका,सहायिका का अनिश्चित कालीन हड़ताल ग्यारवॉ दिन जारी था। हड़ताल के 11वें दिन मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव की सेविका एवं सहायिकाओं ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया था। भूख हड़ताल के साथ-साथ थाली पीट कर सरकार से मांग पूरा करने का अपील किया ।
भूख हड़ताल का नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुनैना देवी कर रही थी । भूख हड़ताल पर बैठी नगरपारा उत्तर पंचायत की आंगनवाड़ी सेविका नीतू कुमारी और एक सहायिका बेबी कुमारी बेहोश हो गई।बेहोश होने पर एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया गया और दोनों का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में कराया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया गया। सेविका और सहायिका संघ का मॉग है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।