नवगछिया : बीते शनिवार को इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी भिट्ठा पंचायत के सरपंच मुरली राम के ग्राम कचहरी कार्यालय में आकर अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुऐ 1 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस घटना के विरुद्ध पीड़ित सरपंच ने इस्माइलपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सरपंच ने अपने आवेदन में इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी भिट्ठा निवासी सुनील यादव,मिथुन यादव और कैलाश यादव को आरोपी बनाया था।
पीड़ित सरपंच के आवेदन पर इस्माइलपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 117/23 के रूप में के रूप में मामला दर्ज कर लिया है। बताते चले कि शनिवार की दोपहर 2:00 बजे उपरोक्त सभी आरोपियों ने सरपंच के ग्राम कचहरी कार्यालय में शराब पीकर और थ्रिनट के साथ आकर गाली गलौज करते हुए 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर 8 दिनों के अंदर हत्या करने की भी धमकी दिया था। उन्होंने जाते-जाते सरपंच को यह भी कहा कि रुपया नहीं देने पर तुम्हारा भी हश्र सिराज मियां और ओपी दुबे जैसा ही करेंगे।