


नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार को आवेदन दिया. ढोलबज्जा बाजार तीन सीमावर्ती जिलों का एकलौता बाजार है, जहां काफी संख्या में लोग सामान की खरीदारी करने आते हैं. त्योहार के मौसम में जाम की स्थिति हो जाती है, जिससे स्कूल वैन, एंबुलेंस व पुलिस वाहन फंस जाते हैं. 26 जनवरी 1987 को बाजार के मुख्य चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गयी थी, जिसे नष्ट कर दिया है. सरपंच ने कई वरीय अधिकारी को आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है.

