नवगछिया : लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में पुलिस लाइन नवगछिया में हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।इस शिविर का उद्धघाटन पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज,डिस्ट्रिक चेयरपर्सन पवन सराफ, लायन अजय कुमार रुंगटा,लायन डॉ ए. के.केजरीवाल(हड्डी रोग विशेषज्ञ सह फिजीशियन,लायन डॉ. बी.एल. चौधरी,(नेत्र रोग विशेषज्ञ)डॉ. मुकेश कुमार(दन्त रोग विशेषज्ञ,डॉ. मीना कुमारी,(स्त्री रोग विशेषज्ञ)मो.मुन्ना हाजी साहब एवं क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल एवं मंच संचालन लायन पवन कुमार सर्राफ के द्वारा किया गया।
आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि सुशांत कुमार सरोज(पुलिस अधीक्षक) द्वारा आएं हुए समस्त लायन्स पदाधिकारी को पौधे देकर सम्मान किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा लगातार की जा रही सेवाओं की खूब तारीफ की, साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन में सेवा कार्य हेतु आएं क्लब के सभी सदस्यों ,डॉक्टर एवं उनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया। उन्होंने इस कैम्प में हो रही सभी जांच के प्रति जागरूक होकर जांच कराने हेतु जवानों को प्रेरित किया।साथ ही बताया ये जवान हर हमेशा ड्यूटी पर मुश्तैद रहते है।जिस कारण हम महसूस करते है कि इनकी नींद भी सही से पूरी नही होती है।यह दिन रात नगर को सुरक्षा प्रदान करने में जी जान से लगे रहते है।जिस कारण अपने स्वाथ्य का ध्यान नही रख पाते है।आज आयोजित इस कैम्प से सभी जवानों को भरपूर सहयोग मिलेगा और वो अपनी सेहत के लिए ओर अधिक जागरूक होंगे,ऐसा विश्वास जताया।ओर कहा कि
स्वस्थ शरीर,अच्छे जीवन की पहचान है।
डॉ. ए. केजरीवाल ने इस कैम्प के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय मे पुलिस प्रशासन में लगे जवान को अपनी फिक्र कम और जनता की फिक्र ज्यादा रहती है।जिस कारण वह अपनी मेडिकल जांच समय पर नही करा सकते है।जिसके कारण उन्हें कभी भी कोई गम्भीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।इसलिये सभी जवानों से इस कैम्प में जांच हेतु आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि इस कैम्प में डायबिटीज,ब्लडप्रेशर, फिजियोथेरेपी,वेट,प्लस,CBC प्रोफ़ाइल,LFT प्रोफ़ाइल,BMB(बोर्न मिनरल डेनसिटी जांच)नेत्र जांच,दन्त चिकित्सा,यूरिक एसिड, आर्थोपेडिक,गायनोलोजिस्ट,फिजिशियन,के साथ साथ ओर भी कई प्रकार की जांच की व्यवस्था की गई है।
साथ ही कैम्प की सफलता में डॉ बादल चौधरी(नेत्र चिकित्सक),डॉक्टर राजेश कुमार(फिजियोथेरेपी),डॉक्टर जमशेद अहमद(बिहार पैथोलॉजी)का सहयोग सराहनीय था।
इस कैम्प में करीबन 125 जवानों की जांच की गई,जिसमें करीबन 20 महिला बल भी थी।
इस कैम्प के आयोजन में क्लब के बिनोद खंडेलवाल, मोहन लाल चिरानियाँ,दिलीप मुनका,प्रमोद केडिया, अभय मुनका,मनोज सर्राफ,दीपक चिरानियाँ,नवीन केजरीवाल,गुड्डू कुमार एवं सभी डॉक्टर्स की टीम के सदस्यगण सहित सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा मौजूद थे।
कैम्प को को सफल बनाने में मेजर कुणाल आनंद चक्रवर्ती का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।अंत में मेजर कुणाल के द्वारा क्लब एवं सभी डॉक्टर्स एवं उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।