वरिष्ठ पत्रकार बिपिन ठाकुर की रिपोर्ट
कांगेस के जिलाध्यक्ष मो परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष द्वय विपिन बिहारी, अभय आनंद, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम ने शनिवार की दोपहर को तिनटंगा करारी स्थित दर्शनिया घाट का निरीक्षण किया तथा पीडित परिवारों का हाल चाल जाना तथा पीडित परिवारों को सान्त्वना दिया.
जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने कहा कि घटना मन को झकझोरने वाली है. पीडित परिवारों को भगवान दुख सहने की शक्ति प्रधान करे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर ग्रामीणों की माँग पर पीपा पुल बनाने का हर संभव है किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी से मिलकर पीडित परिवारों को अधितम सहायता उपलब्ध करवाने की माँग की गई है.
जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने सरकार से नाव हादसे में मृतकों के परिजनों को पचीस लाख रुपए बतौर मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की माँग की है. प्रतिनिधि मंडल में जितेन्द्र के सिंह, अजय कुमार सिंह, बाल्मिकी कुँवर, राजीव चौधरी, सुनील चौधरी ,राघव कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.