बिहपुर रेलवे-स्टेशन परिसर में शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे बिहपुर रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.संचालन रेल स्टाफ मनीष कुमार ने किया. अजय कुमार सहनी ने मेला कमिटी के सदस्यों व अन्य ग्रामीणों से बीस स्वंयसेवकों की सूची मांगा है जो मेला कार्य में संलग्न रहेगा व शांति व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करेगा. श्रद्घालुओं से रेलवे की उपरी पुल का प्रयोग करने का अपील किया व एक दूसरे को जागरूक करने की बात कही.
आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न कराने का आग्रह किया.लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था करने का निर्देश दिया . डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की बात कही. मनचलों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी.ग्रामीण आशीष कुमार छोटू ने बताया कि 23 व 24 अक्टूबर को भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. नाटक – निर्देशक पप्पू यादव ने कहा कि स्थानीय कलाकारों द्वारा सामाजिक नाटक का मंचन होगा. मौके पर अजीत कुमार मंडल, अब्दुल रहमान, संजय सहनी , सोहन हाजरा, अर्जुन यादव, पप्पू यादव, निरंजन यादव, विनोद कुमार दिनेश दास , अमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.