नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना परिसर में आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का 16वें दिन धरना प्रदर्शन के साथ हड़ताल जारी रहा। सेविका, सहायिका एकजुट होकर अपनी मांगों पर लगातार अडिग है। धरना-प्रदर्शन के दौरान सेविका ने बताया की जब तक सरकार हम सभी के मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक अनिश्चित हड़ताल जारी रहेगा।अब हमलोग जिला के साथ साथ क्षेत्रीय सांसद,विधायक,विधान पार्षद,विधान परिषद,राज्यसभा सांसद को भी ज्ञापन सौंपेंगे।और 2 नवंबर से 6 नवंबर तक जिला पदाधिकारी भागलपुर के समक्ष एकजुटता के साथ धरना-प्रदर्शन होगा।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा सरकार जब तक हम सभी के.
मांगों को पूरा नहीं करेंगे तब तक हड़ताल जारी रहेगा। रंजीता गोस्वामी ने कहा की हमलोग सरकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। हमारी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। राखी कुमारी ने कहा सरकार पचास महिलाओं की बात करते हैं जो कि बिल्कुल जुमला और झूठा है। सुबे में करीब दो लाख महिलाएं धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई है लेकिन सरकार हम सभी के मांगों को अनदेखी कर रही है। मांगों के समर्थन में सेविका ओमानु कुमारी,श्वेता कुमारी,अराधना कुमारी, निशा,अफसाना,रजिया,कंचन कुमारी, प्रेमलता कुमारी,रुबी कुमारी,उर्मिला कुमारी,रीना कुमारी,शवेता कुमारी समेत अन्य सेविका,सहायिका मौजूद थे।