


रंगरा पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के रंगरा गांव निवासी धुरी मंडल के पुत्र श्रवण मंडल है। पुलीस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। मिली जानकारी के अनुसार रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कमल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रंगरा में उक्त व्यक्ति के द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते हीं पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार और ए०एल०टी०एफ० के द्वारा छापेमारी कर मौके से शराब के साथ श्रवण मंडल को गिरफतार किया गया। इस घटना के विरुद्ध रंगरा थाना उक्त व्यक्ति के खिलाप बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

