भागलपुर,शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था के तहत ई-चालान शनिवार से लागू होना था लेकिन शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं देखी ,ई चालान को लेकर परिवहन सचिव के आदेश नहीं मिलने के कारण व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई ,इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से जो जानकारी मांगी गई थी उसका जवाब दे दिया गया है मेरे स्तर से भी प्रस्ताव भेजा गया है कि जल्द से जल्द व्यवस्था को शुरू कर दिया जाए ताकि ई-चालान यहां से शुरू हो सके आई ट्रिपल सी पूरी तरह काम करने लगा है, 1800 कैमरे लग गए हैं जिससे निगरानी शुरू हो गई है पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है नगर आयुक्त से भी बात हो गई है जल्द ही टोल फ्री नंबर भी जारी हो जाएगा इमरजेंसी बॉक्स भी चालू हो जाएंगे, ई चालान में थोड़ा और समय लगेगा।
कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पूरी तरह तैयार, ई-चालान के लिए परिवहन विभाग के आदेश का है इंतजार ||GS NEWS
बिहार भागलपुर October 15, 2023Tags: Kamand and