


नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 भ्रमरपुर इंन्द्रामंच चौक पर रविवार को सिद्ध पीठ मणिद्विप भ्रमरपुर दुर्गा पुजा को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजैश रंजन के सानिध्य में भ्रमरपुर गॉव के समाजसेवी अधिवक्ता नवनीत कुमार झा एवं बजाज हाइवे ऑटोमोबाईल के प्रोपराइटर संतोष मिश्रा के द्वारा संयूक्त रूप से बेरैकेटिंग लगाया गया। मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया की दुर्गा पूजा के अवसर पर अत्यधिक स्पीड में गाड़ी न चले इसके लिए भ्रमरपुर निवासी समाजसेवी नवनीत कुमार एवं बजाज ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर संतोष मिश्रा के संयुक्त सहयोग से बेरिकेट दिया गया है। मौके पर सौरव कुमार झुन्ना,अभिमन्यु झा,हेमन्त मिश्रा, रौनक मिश्रा,दुर्गेश,साहिल,अमृत, सोनल समेत अन्य युवा मौजूद थे।

