


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में रविवार को घट स्थापना के साथ नवरात्री शुरू हो गया. गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही .लोग घट में जल भर कर अपने घरों में कलश स्थापना कर देवी की अराधना करते हैं. भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में पहला दिन भगवती दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन विधि-विधान से किया गया. नारायणपुर रेलवे-स्टेशन, चौहद्दी-शाहपुर, भवानीपुर व नारायणपुर-चौहद्दी में संध्या को भारी संख्या में महिला श्रद्धालु आरती के लिए पहुंची.

