24 को जागरण व 25 को थाना घाट में होगा प्रतिमा विसर्जन
बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत स्थित विक्रमपुर गांव समेंत पूरे इलाका मातारानी की पूजा व भक्ति से सरोबार हो गया है।बिक्रमपुर गांव में मां दुर्गा महारानी के प्रसिद्ध मंदिर का इतिहास करीब दो वर्षों से अधिक का है।पुजा कमेटी व नवयुवक संघ यहां सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। ग्रामीण पूजा व्यवस्थापक राकेश कुमार मिश्रा समेंत अभिषेक मिश्रा एवं मन्नु मिश्रा बताते हैं कि मां का यह दरबार काफी जाग्रत है।यहां मांगी गई मनोकामना मातारानी जरूर पूरी करती हैं।यहां शारदीय नवरात्र के दौरान मेला भी लगता है ।
मंदिर में मूर्तिकार द्वारा मां अंबे की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।बताया गया कि यहां शारदीय नवरात्र के दौरान मैया महारानी की पूजा तांत्रिक एवं योगिनी विधि-विधान से होती है।मंदिर के प्रधानपुजारी संजय झा व आचार्य के रूप में संत जी होेते हैं।नवयुवक संघ के अध्यक्ष पंकज झा व मन्नू मिश्रा ने बताया कि यहां मातारानी की प्रतिमा का विसर्जन 25 अक्टूबर को थानाघाट में पारंपरिक तरीके से होगा।वहीं पूजा सह मेला कमेटी के अध्यक्ष इनरदेव महतो,अश्विनी कुमार मिश्रा,रामेश्वर मिश्रा,कपिलदेव सिंह,नवयुवक संघ विक्रमपुर के अध्यक्ष पंकज झा,उपाध्यक्ष अखिलेश पोद्दार ने बताया कि यहां अष्टमी से दसवीं पूजा की अपराह्न तक मेला लगता है।जबकि 21 को निशापूजा,23 को बलि प्रदान करीब दो सौ व 24 अक्टूबर की रात माता का जागरण कार्यक्रम होगा।इस मंदिर के प्रति इस गांव के अलावे आसपास के कई गांवों के लोगों की अटूट श्रद्धा व विश्वास है ।