


नवगछिया के तेतरी निवासी अशोक पंडित के पुत्र धरवेंद्र कुमार पंडित ने नयाटोला में मारपीट का आरोप लगाया है. बताया है कि दो माह पूर्व नयाटोला के मनोज गुप्ता के घर शौचालय बनाने का काम किया था. मजदूरी अभी तक नहीं मिली, कुल 2900 रुपये बकाया है. 15 अक्टूवर को रुपया मांगने गये तब मनोज गुप्ता के बेटे राहुल कुमार व श्रवण कुमार ने मारपीट की. उनके साथ दो अन्य लोग भी थे. धरवेंद्र ने बताया है कि मारपीट में सर फट गया है. पूरे शरीर पर चोट है. घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

