बिहपुर: प्रखंड के ई् किसान भवन के परिसर में मंगलवार को रवि महोत्सव आयोजित हुआ।जिसका उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार,बहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से पहुंचे वैज्ञानिक दीपक वर्णवाल,डा.हरिओम,बीएओ अरविंद कुमार,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व प्रमुख प्रतिनिधि सिंटु कुमार,मुखिया उमेश यादव,सरपंच प्रमोद सिंह ने व संचालन लेखापाल धीरज कुमार किया।इस दौरान किसानों ने भी खेती,बीज समेत अपने कई प्रश्नों को कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रखकर उसका जबाव लिया।इस महोत्सव के दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कई अहम जानकारी दिया।इस दौरान कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना,रवि वर्ष-20 23-24 के अंतर्गत बीज वितरण,
प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का शत-प्रतिशत र्भातिक सत्यापन,ई केवाईसी व एनपीसीआई लिंक कराने के बारे में विस्तार से बताया गया।वहीं बताया गया कि कृषि यंत्र के लिए नया आवेदन करने के लिए पोर्टल खुल गया है।किसान इसका लाभ उठाएं।वहीं रवि बीज हेतू मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, अनुदानित दर पर गेंइू,मसूर व चना प्राप्त करने के अलावे बताया गया कि टीआरएफए/टरफा दलहन योजान्तर्गत फसल प्रत्यक्षण पर सौ प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।वहीं आत्मा योजना के द्वारा मशरूम प्रशिक्षण,बकरी पालन,महिला खाद्या सुरक्षा समूह व कृषक हित समूह के बारे में भी बताया गया।इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सन्नी कुमार,प्रखंड समन्वयक पवन कुमार चौधरी,पंसस ललन मंडल व राजेश कुमार आदि समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद थे।