राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पालीगंज में कुख्यात बिजेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह और उसके साथी मंटू कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से हैंड ग्रेनेड, देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ मनोज पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में आए हुए हैं। इसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की। उस टीम में पालीगंज के थानेदार सुनील कुमार शर्मा और विक्रम के थानेदार ऋतुराज सिंह, दो सब इंस्पेक्टर व कई जवान शामिल थे। इस स्पेशल टीम ने इलाके को खंगालना शुरू किया।
अख्तियारपुर में नहर के पास देर रात 10 से 11 बजे के बीच पुलिस टीम ने एक ब्लैक कलर की बाइक से है रहे दो लोगों को पकड़ा। ये दोनों कोई और नहीं, बल्कि वही थे जिनके मूवमेंट की जानकारी पुलिस को हुई थी। दोनों अपराधी बिजेंद्र और मंटू थे। मौके पर ही पुलिस टीम ने एक-एक दोनों की तलाशी ली। सबसे पहले मंटू के पास से पुलिस टीम ने एक देशी कट्टा, और .315 बोर की दो गोली बरामद की। इसके बाद कुख्यात बिजेंद्र के पास से एक देशी कट्टा, .315 बोर की तीन गोली और एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किया। कुख्यात अपराधी के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद से पुलिस टीम भी सकते में है।