बिहपुर: प्रखंड के बिहपुर पूरब/मिलकी पंचायत के अंसारी टोला में मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।बीडीओ सत्यनारायण पंडित के संचालन व मुखिया मो.सलाहुद्दीन की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग सभी महकमे के प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी शामिल थे।बीडीओ श्री पंडित ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आदि समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी।वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकत्या पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार ने टेली मेडिसीन सुविधा समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं व सरकारी योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी दिया।बीपीआरओ काजल कुमार व सीओ बलिराम प्रसाद ने आमजन को सरकार से मिलने वाले योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।इस मौके पर सीडीपीओ मीना कुमारी ने लोगों को महिला व बाल विकास जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताकर लोगों को इसका लाभ लेने को कहा।वहीं मुखिया सलाहुद्दीन ने पंचायत के लोगों से इस जनसंवाद कार्यकम के दौरान अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।एमओ ने जन वितरण व्यवस्था में आई पारदर्शिता/पॉश मशीन की जानकारी देते हुए लाभुक को इसका लाभ और बेहतर व सरल तरीके उठाने को कहा।इस कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति सहायक कन्हैया कुमार,बाल विकास परियोजना के प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार, बीसीएम शमशाद आलम,बीआरसी के आरपी अजय कुमार गुप्ता,पंसस नेहा परवीन,प्रतिनिधि गुफरान समेत वार्ड सदस्य फैयाज,सईदा,मकसूद,अनिल दूबे,सपना देवी व प्रतिनिधि परवेज व कई पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे।जीविका प्रबंधक अरूण कुमार भारती ने महिला स्वालंबन पर बल देते हुए जीविका ग्रामीण बाजार से लोगों को अपने दैनिक जरूरत के सामानों को खरीदने की अपील भी किया।वहीं डीएचओ पंकज कुमार ने किसानों के लाभ के लिए चलाए जा रहे सरकारी कृषि योजनाओं की जानकारी देकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा।कार्यक्रम को एमओ सजल वत्स,प्रखंड कौशल युवा केंद्र के संचालक आदि ने भी संबोधित किया।
बिहपुर : जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 18, 2023Tags: Jansanvad karyakaram