


नवगछिया : भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में खेली जा रही 42वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के पूल ‘ बी ‘ के लीग मैचों में बिहार की बालिका टीम ने पुडुचेरी,हरियाणा,जम्मू-कश्मीर,गुजरात,उत्तराखंड को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि बालक वर्ग के लीग मैचों में दिल्ली,पंजाब को हराने के बाद केरल व कर्नाटक से पराजय का सामना करना पड़ा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के हवाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार बालिका टीम की ओर से कप्तान काजल,खुशी,नेहा, मुस्कान,दिव्या ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

