


नवगछिया के गोपालपुर मवि मालपुर में अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर स्थित चापाकल का हैंडल व हेड चोरी चोरी कर लिया. प्रधानाध्यापक विनोद कुमार भगत ने गोपालपुर थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया. आवेदन में प्रधानाध्यापक ने लिखा है कि इसकी सूचना अभिभावकों व मुखिया को दे दी गयी है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

