नवगछिया में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर नगछिया एसपी ने कहा हम लोग इसके लिए एक माह से कार्य कर रहे हैं. इस माह में हुए अपराधिक मामले में सभी आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं. जिस पर दो से अधिक केस हैं उस पर निगरानी रखी जा रही हैं. दुर्गा पूजा को देखते हुए 62 लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है. नो आरोपित के विरूद्ध डोसियर लगाया गया है. चार आरोपित के विरूद्ध सीसीए, 14 आरोपित का नाम फरारी रॉल में डाला गया है.
पुलिस पदाधिकारी को पूजा पंडाल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. पंडाल बनाने वालें को स्पस्ट निर्देश दिया गया हैं पंडाल सूती कपड़ा से ही बनाएं. नया बिजली के तार से पंडाल में वायरिंग करे. डीजे संचालक के साथ सभी थानाध्यक्ष ने बैठक किया है. डीजे संचालक को स्पस्ट निर्देश दिया गया हैं कि विसर्जन के दौरान यदि डीजे बजा तो संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा. पहले भी डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा चुका हैं.