नवगछिया बाजार के महाराज जी चौक पर लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस का भव्य शुभारंभ हुआ । प्रतिष्ठा का उद्घाटन संचालक की माता राज कुमारी देवी ने फीता काटकर किया । वहीं मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार (LIC Agent) द्वारा नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया . मौके पर दुकान के संचालक संजय कुमार ने बताया कि महाराज जी चौक नवगछिया का एक सबसे प्रमुख चौक है वहीं चौक के समीप बर्तन व गिफ्ट का कोई बड़ा दुकान नहीं होने के कारण लोगों की मांग थी और स्थानीय लोगों की मांग पर ही एक बड़ा और खूबसूरत बर्तन व गिफ्ट हाउस दुकान का उद्घाटन किया गया । मौके पर उपस्थित अतिथि ने भी संजय कुमार को उनके दुकान के उद्घाटन पर उन्हें शुभकामनाएं दी बताते चलें की लक्ष्मी किचन वेयर एंड गिफ्ट हाउस में घरेलू सभी प्रकार के किचन वेयर,घरेलू इलेक्ट्रॉनिक समान, किचन के सभी सामान, क्रॉकरी के समान, ब्रांडेड व लोकल ब्रांडेड के सैकड़ों समान उपलब्ध हैं । ब्रांडों में मिल्टन, हॉकिंस,बजाज,सल्लो, ग्रीन चीफ सहित दर्जनों ब्रांड कंपनी के समान के अलावे सभी प्रकार के बर्तन व पूजा पाठ के बर्तन उपलब्ध है । उद्घाटनकर्ता ने बताया कि महराज जी चौक पर दुकान खुलना स्थानीय लोगों के लिए काफी मददगार रहेगा । स्थानीय लोग दुकान से काफी सस्ते कीमत पर सामान की खरीदारी कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि उद्घाटन के मौके पर सभी प्रकार के बर्तन की कीमत पर 20% का छूट दिया जा रहा है और त्योहार के अवसर पर उनके पास एक से एक कलेक्शन एक से एक डिजाइनिंग के बर्तन व गिफ्ट उपलब्ध हैं । बताते चलें कि यह दुकान नवगछिया के महाराज जी चौक पर पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित है ।
वहीं मौके पर कुमारी विजया लक्ष्मी साहा, साहिल कुमार, शुभम कुमार, नरेश प्रसाद साह, गोपाल कुमार साहा, कन्हैया झा बाबा, नरेश केडिया, अभय मुनका, सज्जन गुप्ता , सुनीता देवी, पूनम देवी सहित कई अन्य उपस्थित थे ।