नवगछिया पुलिस जिले में बालिका खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बानी नवगछिया सिमरा की बिटिया
समाज की रूढ़िवादी बंदिशों की परवाह न कर साक्षी बढ़ रही आगे
राष्ट्रीय व राज्य बॉल बैडमिंटन में प्रतियोगिता में लहरा चुकी है परचम
नवगछिया : राष्ट्रीय व राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया का कद बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है।इसके पीछे नवगछिया के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन है।इनमें नवगछिया पुलिस जिले की टीम से खेलने वाली नवगछिया सिमरा की साक्षी भी है। साक्षी ने अपने दमदार खेल के बूते नवगछिया पुलिस जिला का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। साक्षी जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से प्रेरित होकर आज नवगछिया पुलिस जिला में बॉल बैडमिंटन टीम में बालिका खिलाड़ियों की बड़ी फौज खड़ी हो गई है।ये लड़कियां समाज की रूढ़िवादी बंदिशों की परवाह न कर न सिर्फ आगे बढ़ रही है बल्कि खेल के मैदान पर विरोधी टीमों को मात देकर राज्य व राष्ट्रीय पर डंका भी बजा रही है। वहीं नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने बताया कि साक्षी नवगछिया जी० बी० कॉलेज बीए० पाट 1 की छात्रा है व दो भाई व एक बहन है। साक्षी बताती है कि पढ़ाई के साथ साथ खेल में उसे माता – चाचा व भाई का प्रोत्साहन मिलता है।उसके पिता सर्व० उदय पोद्दार व माता पूनम देवी गृहनी है।राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञान देव कुमार ने बताया कि बालिका टीम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीनियर व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी खेलने बाली खिलाड़ी है। और व कई राज्य प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है। साक्षी को तरसने में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित शर्मा का काफी योगदान है।
उपलब्धि
(1) 24 से 28 दिसंबर 2022 तक कोटारकारा के केरल में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिया
(2) 27 से 30 जनवरी 2023 तक बी0 एल रहमान (चेन्नई) में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में लिया भाग