नवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड रुंगटा बालिका सह कन्या पाठशाला के ठीक सामने किलर कपड़ें शोरूम के ठीक ऊपर पहली मंजिल पर द Twisted Chilli Cafe का भव्य उद्घाटन हुआ । कैफे का उद्घाटन संचालक के दादा गोपाल केजरीवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया । वहीं मौके पर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा अर्चना के साथ कैफ़े में प्रवेश की । संचालक निहाल केजरीवाल ने बताया कि द ट्विस्टेड चिली कैफे नवगछिया का एक ऐसा कैफ़े हैं जहां आप पूरे परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं । यह सड़क के किनारे है लेकिन इसके अंदर कहीं भी आपको बाहरी गाड़ी की शोर आवाज सुनाई नहीं देगा यह पूरी तरह से साउंड और डस्ट फ्री है । कैफे को आधुनिक तरीके से सजाया गया है । फ्री wifi के बीच खूबसूरत म्यूजिक के बीच आप आनंद महसूस कर सकते हैं । वहीं इसके अलावा आप विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड का भी आनंद ले सकते हैं । बर्थडे हो रिंग सेरेमनी हो या मैरिज एनिवर्सरी आप अपने परिवार के साथ आनंद बना सकते हैं . वही उद्घाटन के मौके पर ऑफर दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी आइटम पर 10% एवं ₹1000 से अधिक बिल पर 20% की छूट भी दी जा रही है ।
वहीं मौके पर उद्घाटन के बाद संचालक के पिता विनय केजरीवाल ने कहा कि उनके पुत्र द्वारा एक कैफे खोला गया है । यह स्थानीय लोगों की मांग थी कि एक कैफ़े रूंगटा स्कूल रोड में भी हो व इस तरह का हो जहां कैफे में परिवार के लोग शांतिपूर्ण माहौल में आनंद ले सके । बता दे की यह पूरी तरह से वेजीटेरियन कैफ़े है अपनें व अपनें परिवार के साथ आकर लोग आनंद मना सकते हैं । वही मौके पर उनकी माता शर्मिला केजरीवाल ने कहा कि उनके पुत्र का एक प्रयास है कि नवगछिया को और खूबसूरत बनाया जाए । मौके पर नवगछिया के कई बुद्धिजीवी लोग पहुंचे जिन्होंने निहाल केजरीवाल को शुभकामनाएं दी । वहीं लोगों ने कहा कि खाने के बाद स्वाद बहुत अच्छा लगा नई उम्र के युवा अब नवगछिया को खूबसूरत बनाने का कार्य कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है वही उद्घाटन के मौके पर रवि केजरीवाल, मनोज सराफ, केशव सरार्फ, आयुष खेमका, गौरव चौधरी केशव उदयपुरिया, रोहित सुल्तानिया, राहुल खेतान, अनमोल केडिया, प्रियांशु भगत, इंद्र साह व बाजार के कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।