


बिहपुर : प्रखंड के सभी मां दुर्गा मंदिरों में विधि व्यवस्था का अवलोकन करने रविवार नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण पहुंचे।दयालपुर के बाद बिहपुर, बिक्रमपुर, मिलकी, बभनगामा के वे लत्तीपुर दुर्गा मंदिर पहुंचे।एसडीपीओ ने कहा कि पूरे अनुमंडल में पूजा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थ चाक चौबंद है।विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों से पुलिस काफी सख्ती से निपटेगा।
इस दौरान उन्होंने संबधित पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों से बात उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।

बिहपुर रेलवे इंजीनियरींग दुर्गा मंदिर पहुंचने पर एसडीपीओ श्री अरूण ने मातारानी के दरबार में हाजिरी लगाया।जिसके बाद कमेटी के सदस्य सह पंसस अमनआनंद के नेतृत्व मेें सदस्यों ने श्री अरूण को मातारानी की चुनरी भेंटकर सम्मानित किया।इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त बिहपुर अंचल कार्यालय के आरओ आमिर हुसैन को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर औलियाबाद के ई.सोनू मिश्रा,राजकिशोर साह,बालाजी,राहुल कुमार,अशोक दास व घनश्याम आदि समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

