


नवगछिया : तेतरी दुर्गा मंदिर के मेले में लगी फास्ट फूड की दुकान के गैस का पाइप लीक होने से आग से झुलस कर बालक घायल हो गया. घायल बालक कटिहार जिला कुरसेला के रंजीत मंडल के आठ वर्षीय पुत्र सुमित कुमार है. घायल बालक का मेले में कैंप कर रहे चिकित्सक ने इलाज किया. प्राथमिक उपचार के पश्चात बालक को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया.

