


नवगछिया : महाष्टमी पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालु महिलाओं ने माता का दर्शन पूजन कर खोइछा व डाला चढ़ाया. सैदपुर दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से निर्मित माता के भव्य मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है. जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यहां होती है. जागरण का भव्य आयोजन किया गया है. गोपालपुर पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी. मेला कमेटि के सदस्य दिन-रात मेला की व्यवस्था में लगे हैं.

