भागलपुर जिले के तेतरी दुर्गा मेला के अवसर पर सेवार्थ विद्यार्थी (नवगछिया) के माध्यम से चार दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया गया अभाविप के द्वारा सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क जूता चप्पल रखने के लिए पादुकालय की व्यवस्था की गई थी । श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क मेडिकल व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी । सेवार्थ विद्यार्थी के प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी सेवार्थ विद्यार्थी (नवगछिया) के माध्यम से लगातार सप्तमी से लेकर दसवीं के मध्यरात्रि तक सेवा शिविर चलाया गया और 11वीं पूजा के सुबह में तेतरी मेला समिति के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
मिला। कमेटी के अध्यक्ष रमाकांत राय ने बताया कि सभी अभाविप कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अगले साल भी सेवा कार्य में अवश्य भागीदारी दे यही आशा है वहीं तेतरी मेला कमेटी के सदस्य बबलू चौधरी ने कहा कि अभाविप कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य काफी सराहनीय है। वहीं मौके पर मेला कमिटी के अध्यक्ष रामाकंत राय, बबलू चौधरी,सेम्पू राय, मुकेश राय,सुनील राय, अरुण राय, अनुज चौरसिया, रघुवीर, बालकृष्ण, हर्ष, रोनित , राहुल, विश्वास, केडी, मिथुन, अमित, साक्षी भारद्वाज, दीपा, आकंक्षा, साक्षी, नेहा, कोमल, लक्ष्मी,खुशी, जुली, पल्लवी, मनीषा, लक्ष्मी, चंचल, अर्चना, करीना सहित कई अन्य उपस्थित थे ।