नारायणपुर- प्रखंड के सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंन्दिर समेत रेलवे-स्टेशन नारायणपुर,शाहपुर चौहद्दी, नारायणपुर चौहद्दी दुर्गा मंदिर के प्रतिमा विसर्जन में श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा भक्त जय मॉ दुर्गे के जयकारे के साथ नम ऑखों से मॉ दुर्गा की विदाई की भ्रमरपुर में मूर्ति विसर्जन के समय विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा । भीड़ विसर्जन का दृश्य रमणीक के साथ जय जय दुर्गे, दुर्गे दुर्गे के नाम साथ भक्तिमय माहौल के साथ ढोल,नगाड़े और विजय घंट बजाते शिव गंगा तालाब तक पहुंचे। जहां प्रतिमा विसर्जित की गई। वहीं शाहपुर चौहद्दी रेलवे-स्टेशन नारायणपुर नारायणपुर चौहद्दी का प्रतिमा मधुरापुर बाजार होते हुए बलाहा गंगा घाट में बीडीओ खुशबू कुमारी,सीओ नीतेश कुमार सेठ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ बड़ी तदाद में जुलूस के साथ विसर्जन किया गया। मौके पर संबंधित जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी वर्ग के लोग समाजिक संगठन के साथ साथ बड़ी तादाद में श्रद्धालु भक्त ने भक्तिमय माहौल में जय मॉ दुर्गे जयकारे के साथ नम ऑखों से दुर्गा मॉ को विदाई किया।
दुर्गा माँ के विसर्जन जुलूस में उतरा भक्तौ का जनसैलाब,नम ऑखों से दी विदाई ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर October 26, 2023Tags: Durga Maa ke